बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और रणबीर कपूर ने बीते दिनों इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद की फैशन चॉइस के बारे में खुलकर बात की थी। बातचीत में जहां रणबीर कपूर ने उर्फी की चॉइस को बेहद खराब बताया था, वहीं करीना ने उनकी जमकर तारीफ की थी। रणबीर और करीना की बातचीत पर अब उर्फी का रिएक्शन आया है। उर्फी ने कहा कि अब जब करीना ने अपना निर्णय सुना दिया है, तो उन्हें रणबीर कपूर की सलाह की बिलकुल भी जरूरत नहीं है।
फैशन क्वीन ने कहा 'मैं यकीन नहीं कर पा रही थी, मुझे लगा था कि करीना कपूर मजाक कर रही हैं लेकिन उनका वीडियो देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने जीवन में कुछ हासिल किया है।' इसके साथ उर्फी ने ये भी कहा कि वह रणबीर के कमेंट के बाद से काफी परेशान थीं, लेकिन अब नहीं हैं। उर्फी बोलीं, 'भाड़ में जाए रणबीर, करीना ने मेरी तारीफ की हैं, अब तो रणबीर के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं है।'