Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Oct 2021 1:11 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

भारत के लिए अच्छी खबर


वैश्विक स्तर पर भारत समेत अन्य देशों की कोरोना वैक्सीन की प्रभावशीलता पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ पैनल की बैठक होने जा रही है। गौर करने वाली बात यह है कि  इस बैठक में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिनको आपात मंजूरी(EUL) देने पर प्रमुखता से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट ऑन इम्यूनाइजेशन (SAGE) द्वारा कोवाक्सिन के डाटा का विश्लेषण किया जाएगा। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब तक केवल छह कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी है। इनमें- फाइजर-बायोएनटेक, जॉनसन एंड जॉनसन (J&J), ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका , मॉडर्ना, सिनोफार्म और सिनोवैक वैक्सीन शामिल हैं।