उधमसिंह नगर-कटोराताल चौकी क्षेत्र स्थित एक निजी वाहन गैराज के बंद कमरे में राजमिस्त्री का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीन दिन पूर्व एक रिश्तेदार के घर दावत में पहुंचने के बाद राजमिस्त्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजन और क्षेत्र के लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस, एसओजी और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है।