Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 1:49 pm IST


कांग्रेस प्रत्याशी संजीव ने भरा परचा


नैनीताल। नैनीताल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य ने मंगलवार को मां नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अधूरे कार्यों को वह पूरा करेंगे। उन्होंने मतदाताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि जनता उन्हें ही विधायक के रूप में चुनेगी। मंगलवार कुछ समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। पत्रकारों से बातचीत में संजीव ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कुछ काम शेष रह गए हैं जिन्हें पूरा कराया जाएगा। दूसरी ओर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग आफिसर कार्यालय से बंशीराम पुत्र मोतीराम निवासी सात नंबर मल्लीताल, ललित कोहली पुत्र चंद्र लाल निवासी ज्योलीकोट और शिवम कुमार पुत्र हेम चंद्र आर्या निवासी घोड़ाखाल ने नामांकन पत्र खरीदे।