पाकिस्तान की इमरान सरकार के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है । आपको बता दें, कि इमरान खान अब नए विवाद में आ गए हैं और इस बार वजह है कि पैंडोरा पेपर । दरअसल पैंडोरा पेपर में करीब 700 पाकिस्तानियों के नाम सामने आए है । मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें पाक पीएम इमरान खान के करीबी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनकी संपत्तियां विदेशों में एक कंपनी के रूप में है।खबरों के मूताबिक इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने रविवार को पेंडोरा पेपर्स का अनावरण किया, इसके अनुसार वित्त मंत्री शौकत तारिन, जल संसाधन मंत्री मूनिस इलाही, सीनेटर फैसल वावड़ा, उद्योग और उत्पादन मंत्री खुसरो बख्तियार के परिवार सहित अन्य लोग भी लीक में शामिल हैं।