देहरादून: उत्तराखंड में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है. मैदानों में बढ़ती ठंड से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उधमसिंह नगर समेत हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है. वहीं उथला कोहरा लगने से लोगों की परेशानियों में इजाफा हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा छाने के अलावा कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना जताई है. साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की आशंका जताई गई है.मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है. देहरादून का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सा 07 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.