Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Sep 2022 11:19 am IST


उत्तराखंड के शिक्षा अधिकारियों ने लिया एमपी के सीएम राइज विद्यालयों का जायजा


मध्‍य प्रदेश में स्‍कूली शिक्षा के नवाचारी उत्‍कृष्‍ट कार्यों को देश के अन्‍य राज्‍य भी अपनाने जा रहे हैं. खासतौर से अनेक हिन्‍दी भाषी राज्‍य मध्‍य प्रदेश के शैक्षिक नवाचारों और कार्यक्रमों में अपनी रुचि प्रदर्शित कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तराखंड राज्‍य के माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक राकेश कुंवर और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्व्‍याल के नेतृत्‍व में स्‍कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मध्‍य प्रदेश में संचालित किये जा रहे सीएम राइज विद्यालयों का अवलोकन किया. साथ ही मध्‍य प्रदेश में प्रारंभिक कक्षाओं में संचालित होने वाले मूलभूत साक्षरता एवं संख्‍या ज्ञान के कार्यक्रम ''मिशन अंकुर'' की गतिविधियों का बारीकी से अध्‍ययन किया. उत्तराखंड के दल ने मंत्रालय वल्‍लभ भवन स्‍कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी से भी सौजन्‍य भेंट की और इसके बाद भोपाल के कन्‍या बरखेड़ी/रशीदिया सीएम राइज स्‍कूल के क्षेत्र भ्रमण उपरांत उत्तराखंड का दल राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र पहुंचा, जहां संचालक धनराजू एस एवं अपर मिशन संचालक लोकेश कुमार जांगिड़ ने मिशन अंकुर की संपूर्ण कार्य प्रणाली से उत्तराखंड की टीम को अवगत कराया।