सोनभद्र की धरती जल्द ही सोना उगलेगी। दरअसल सोनभद्र की भूमि में सोने के भंडार मिलने की पुष्टि होने के बाद अब भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने तीन खदानों का ग्लोबल टेंडर करने की तैयारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जरिये आगामी दिनों में इसकी शुरुआत कराई जाएगी।सोनभद्र में शक्ति नगर एंपरा के पास दियागंज, सोना पहाड़ी और कोटा के पास हरदी में सोने के भंडार होने का पता लगा था। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने इसकी जांच कराई तो धरती में सोना उपलब्ध होने के प्रमाण मिले। विभाग ने अब सोने की खदानों से सोना निकालने के लिए तीन खनन क्षेत्र तय किए है। इन तीनों खनन क्षेत्रों का पट्टा अब ग्लोबल ई-टेंडर के जरिये जारी किया जाएगा। इससे ना केवल सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी बल्कि सोनभद्र में व्यापार और रोजगार बढ़ेगा।