लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को धमकी भरा एक पत्र मिला है. इस पत्र में अंबाला कैंट, शिमला, चंडीगढ़, यमुनानगर और सहारनपुर समेत कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में 26 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच धमाके की बात लिखी है. इसके अलावा पत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के राज्यपाल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले में अंबाला पुलिस ने मोहम्मद अमिम शेख नाम के शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।