Read in App

Surinder Singh
• Fri, 16 Apr 2021 2:50 pm IST


गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने की 108 सब इंस्पेक्टर की तबादले की लिस्ट जारी


पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर गढ़वाल रेंज डीआईजी ने सब इंस्पेक्टर की तबादला लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार  46 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला पहाड़ से मैदान किया गया  है जबकि 62 को मैदान से पहाड़ भेजा गया है। आपको बता दें कि पुलिस तबादला नीति के अनुरूप ही सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किये गए है। अब सब इंस्पेक्टर्स 1 मईं को इंस्पेक्टर तबादला लिस्ट के अनुरूप ही रिलीव होंगे। 

उत्तराखंड में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि बिना सिफारिश बिना किसी दबाव के नियमानुसार तबादला होने जा रहे हैं। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने कहा कि सभी नियमो व तबादला नीति के अनुरूप ही तबादले किये गए हैं।