Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Aug 2022 3:24 pm IST


कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


पौड़ी : हिमालय साहित्य एवं कला परिषद की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर देशभक्ति गीतों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा। परिषद की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या में डॉ. ऋतु सिंह ने चले आओ पहाड़ों पर, निमंत्रण दे रही हूं मैं..., साइनी उनियाल ने देश के गौरव, तुम्हारे त्याग को शत-शत नमन..., आरती पुंडीर ने वतन की माटी से रहूं दूर मुझे वो जुदाई मत देना..., शंभू प्रसाद भट्ट ने ये मेरा घर ये तेरा घर, घरौंदे ही हैं सब यहां..., पूनम रतूड़ी ने हो रहा कुछ अजीब सा इंसान है... माधुरी नैथानी ने यश अपयश प्रतिरोध है, अंतर्मन का बोध है कविता मेरे लिए...और नीरज नैथानी ने मैं अलख जगाने आया हूं, उस वैभवशाली भारत की... कविता सुनाई।