इस समय अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चर्चा को विषय बनी हुई है। ऐसे में इस बीच फिल्म की मेकिंग और स्टारकास्ट की फीस से जुड़ी जानकारी भी सामने आ रही है।
अक्षय कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसे कपड़े पहनने पड़े जो इतिहास के योद्धाओं द्वारा पहने जाते थे। उनके कॉस्टयूम बहुत भारी थे और उनका वजन लगभग 5-6 या 4-5 किलो था।
आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बताया था कि फिल्म में काम करने वाले स्टार्स के लिए करीब 50 हजार से ज्यादा कॉस्ट्यूम तैयार किए गए हैं। उन्होंने इस बात को भी जाहिर किया कि राजपूती आन बान शान की जानकारी रखने वाले कई लोगों ने यह कॉस्ट्यूम मुंबई में तैयार किए थे।
इसके साथ ही फिल्म के लिए करीब 500 पगड़ियां भी तैयार करवाई गई थीं। इसके अलावा सेट पर हमेशा पगड़ी एक्सपर्ट मौजूद रहते थे। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 3 जून, 2022 को रिलीज होगी।