भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने बीते दिनों सुसाइड कर लिया था। इस केस किए जांच अभी पुलिस कर रही है। आकांक्षा का सुसाइड केस लगातार गर्माता जा रहा है। इस मामले में हर दिन कोई ना कोई बड़ा खुलासा हो रहा है। अब एक्ट्रेस के वकील की तरफ से एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। उनका दावा है कि एक्ट्रेस ने मौत से पहले पार्टी की थी।
बता दें कि बीते दिन एक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद उनके वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि मौत के पहले आकांक्षा ने अपने दोस्तों के साथ ब्रेकअप पार्टी की थी।
वकील का ये भी कहना कि पार्टी में पूरे 11 हजार रुपए का बिल बना था जिसका पेमेंट खुद आकांक्षा ने किया था। इस बात की पुष्टि पब से बाहर आते सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से की गई है। फुटेज में आकांक्षा को पब से बाहर आते हुये भी देखा गया है।
वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पेट में खाना नहीं था,. इसका मतलब मौत से पहले उन्होंने कुछ नहीं खाया था। अब ब्रेकअप पार्टी की बात सामने आने के बाद आकांक्षा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट वाला मामला फिर से सुर्ख़ियों में आ गया है। मालूम हो कि रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने किसी तरह का नशा नहीं किया था और ना ही कुछ खाया था लेकिन उनके पेट में भोजन की जगह 20 एमएल को कोई पदार्थ मिला है जिसे मौत की वजह बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।