टर्नर रोड स्थित तस्मिया अकादमी में शनिवार से दो दिवसीय कुरान प्रदर्शनी का शुभारंभ हो गया। मेयर सुनील उनियाल गामा विधायक विनोद चमोली और खजान दास ने शुभारंभ किया और प्रदर्शनी की सराहना की। यह प्रदर्शनी 18वीं प्रदर्शनी है जिसमें सालों पुराने कुरान प्रदर्शित किए जा रहे हैं। संयोजक डॉ एस फारुख ने बताया कि लाइब्रेरी में पौने दो ग्राम से लेकर 2.5 टन तक के कुरान उपलब्ध है। यहां पर मुगल शासकों के लिखे ऒर छपवाए कुरान भी उपलब्ध है भारत की कई जबान समेत विदेशी जबानों में भी कुरान का तर्जुमा लोगों तक कुरान पहुंचाने के लिए कराया गया है। इस साल 1487 फीट लंबी और 2 फीट चौड़ी एक नई कुरान प्रदर्शनी में शामिल की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि यह है ऐसी कुरान कहीं भी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा तांबे पर लिखी कुरान, 24 फीट लंबी और 12 फीट चौड़ी कुरान, पॉकेट वाली कुरान, डिजिटल कुरान वावी और अलिफ कुरान भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। मुफ़्ती वसीउल्लाह ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी से कुरान का संदेश समाज तक पहुंचाया जा रहा है वही इससे धार्मिक सौहार्द भी बढ़ता है।