Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 4:10 pm IST


मसूरी:विधायक का चालान करना पड़ा महंगा हुआ ट्रांसफर



मसूरी- कोविड कर्फ्यू के दौरान बिना मास्क और प्रतिबंधित समय पर माल रोड में घूमने के दौरान मसूरी में रुड़की से भाजपा विधायक का चालान करना दरोगा को पड़ा महंगा पड़ गया। उन्हें स्थानांतरण से चुकानी पड़ी इमानदारी से ड्यूटी करने की सजा। इसको लेकर शहर में भाजपा नेता को लेकर आक्रोश व्याप्त है इस संबंध में आज मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें मांग की गई कि चालान काटने वाले दरोगा का स्थानांतरण रोका जाय। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी भी इसको लेकर मुखर हो गई है उन्होंने भी शहीद स्थल झूला घर पर प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इमानदारी से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के स्थानांतरण को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। माल रोड पर घूम रहे भाजपा विधायक सत्ता की हनक में बिना मास्क  लगाए घूम रहे थे , ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर द्वारा उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा गया जिस पर उन्होंने पुलिस वालों से अभद्रता की , और चालान के रुपए पुलिस कर्मियों की ओर फेखते हुए वहां से चले गए  ।इतना ही नहीं उनके परिवार के सदस्य भी पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े। इसको लेकर मसूरी  क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है , और यह मामला मसूरी में लगातार  चर्चा का विषय बना हुआ है , लोगों का कहना है कि भाजपा के विधायक सत्ता की हनक में यह भी भूल गए कि कोरोना किसी को भी हो सकता है। जहां पुलिसकर्मी रात दिन लोगों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं,कोरोना काल में अपनी जान की  परवाह किये बिना और अपने परिवार जनों से दूर होकर अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से अंजाम दे रहे हैं वहीं  भाजपा के विधायक द्वारा की गई बदसलूकी पुलिसकर्मियों की  निष्ठा पर वार है और यदि इसी तरह पुलिस कर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने पर ऊपर से दबाव बना कर ट्रांसफर किया जाता रहा तो , इससे पुलिस का कहीं न कहीं मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना लाजमी है। वही मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने भी दरोगा के तबादले पर आक्रोश जताते हुए कहा कि ये तबादला पुलिस के दरोगा का नहीं है,बल्कि ईमानदारी का तबादला हुआ है 
समाजसेवी मनीष गोयल ने भी इस पर अपनी जी की प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी का ट्रांसफर करना भाजपा सरकार की नीति और रीति को उजागर करता है इमानदारी से ड्यूटी करने पर पुलिसकर्मी से अभद्रता करने वाले भाजपा विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्होंने जिस प्रकार से भारतीय मुद्रा का अपमान किया है इसको लेकर भी उन पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।