पिथौरागढ़- उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। बीआरओ ने बर्फबारी के बाद सड़क से हटाकर सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया है। धारचूला के व्यास घाटी में एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। व्यास घाटी में बर्फबारी के बाद सड़क बंद हो गई थी। बीआरओ ने सड़क से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है।