पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चमोली पहुंचकर जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए बदरीनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा है. तीर्थयात्रियों का 'अतिथि देवों भवः' की भावना से सम्मान करते हुए उनको हर संभव सुविधाएं मुहैया की जाए. साथ ही उन्होंने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर भी यात्री सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए और गोविंदघाट में सिल्ट जमा होने के कारण नदी का लेवल ऊपर उठने से संभावित खतरे को देखते हुए उन्होंने ड्रेजिंग कराने हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.