उत्तराखंड विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों ऊर्जा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर ऊर्जा भवन परिसर में सत्याग्रह किया। इस दौरान कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया। कर्मचारियों ने मांगें न माने जाने पर 26 जुलाई की रात से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। कर्मचारियों का कहना है कि बीते 4 सालों से सभी कर्मचारी एसीपी की पुरानी व्यवस्था वेतन विसंगतियों और उपनल के माध्यम से तैनात कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को लगातार नजर अंदाज कर रही है।