डीजीपी अशोक कुमार ने यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यातायात सुगम बनाने पर फोकस करने को कहा। इससे पहले डीजीपी ने सीएम धामी से मुलाकात की थी। वहीं डीजीपी ने अधिकारियों को कहा कि उनका मकसद चालानों की संख्या बढ़ाना न हो, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे जनता को कम से कम परेशानी हो। बता दें सीएम ने बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की सुध लेते उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।