Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Aug 2021 12:17 pm IST


मॉनसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू


उत्तराखंड विधानसभा का पांच दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन आज विधानसभा के पटल पर शोक प्रस्ताव लाया गया। जिसमें दिवंगत नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत, हरिद्वार के पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार, पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक बच्ची सिंह रावत को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। वहीं दिवंगत पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा को भी हाउस गैलरी में श्रद्धांजलि दी गई। सत्र के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर विधायकों के बैठने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।