रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आजकल फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सोमवार को जहां हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी चौके-छक्के लगाते हुए नजर आए थे, तो वहीं मंगलवार को रुद्रप्रयाग में बाइक पर घूमते हुए नजर आए. इस दौरान सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में लोगों से केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए वोट भी मांगे.दरअसल, मंगलवार 12 नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग पहुंचे थे. यहां उन्होंने केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिए प्रचार किया है. इस दौरान सीएम धामी बाइक भी चलाते हुए नजर आए. सीएम धामी का ये अंदाज बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता को भी काफी पसंद आया.इसके अलावा सीएम धामी ने अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने के लिये चन्द्रापुरी के स्यालसौड में रैली भी की. इस रैली में सीएम धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और रेखा आर्य भी शामिल हुईं.इसके अलावा सीएम धामी ने अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभाने के लिये चन्द्रापुरी के स्यालसौड में रैली भी की. इस रैली में सीएम धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और रेखा आर्य भी शामिल हुईं.