Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 10:59 am IST


पौड़ी जिले के 12 छात्र यूक्रेन में फंसे


पौड़ी: पौड़ी जिले से यूक्रेन में 12 छात्रों के फंसे होने की सूचना अभी तक जिले में मिली है। यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों इसको लेकर सूचना 112 पर दर्ज करवा रहे हैं। शासन ने जिलाधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। पौड़ी जिले में यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर 112 नंबर पर परिजन फोन कर डिटेल दे रहे हैं। शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस कंट्रोल रूम में 112 पर यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों की कॉल आती रही। इसके बाद संबंधित थानों को भी इन सूचनाओं को भेजा गया, ताकि पूरी जानकारी हासिल की जा सके। अभी तक जिले में कुल 12 छात्रों के फंसे होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली । जिसमें से 10 छात्र कोटद्वार थाने से तो 2 छात्र श्रीनगर थाना क्षेत्र में आते हैं। पौड़ी के एएसपी संचार अनूप काला ने बताया है कि पुलिस 112 पर यूके्रन से संबंधित छात्रों की डिटेज ले रही है।