बागेश्वर: जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में यहां दो दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इसमें स्वयं सहायत समूह गठन से लेकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। साथ ही जिले में जड़ी-बूटी आधारित उद्योग लगाने पर बल दिया गया। समें रोजगार की अपार संभावनाओं के बारे में भी बताया। साथ ही जिले में उद्योग की अपार संभावनाओं पर भी चर्चा की। वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा ने कहा कि प्रकृति ने जिले को जड़ी-बूटी का भंडार दिया है।