Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 1:21 pm IST

नेशनल

बढ़ी दिल्ली विधायकों की सैलरी, अब मिलेंगे इतने हजार रुपये...


दिल्ली सीएम केजरीवाल ने विधायकों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ाने को लेकर राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है। 

इसके साथ ही अब दिल्ली के विधायकों की सैलरी 66 प्रतिशत बढ़ गई है। अब दिल्ली के विधायक को 90,000 हजार तक सैलरी मिलेगी। पहले दिल्ली के विधायकों की सैलरी 54,000 रुपये थी। वेतन बढ़ोत्तरी के इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद विधि, न्याय और विधायी कार्य विभाग ने वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है। 

अब सीएम, मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को वेतन भत्ते समेत कुल 1.70 लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे जबकि पहले इन्हें 72 हजार रुपये मिलते थे। गौरतलब है कि, इस वेतन वृद्धि के लिए दिल्ली विधानसभा में 4 जुलाई 2022 को प्रस्ताव पास किया गया था।