DevBhoomi Insider Desk • Mon, 27 Mar 2023 9:00 pm IST
सोशल मीडिया पर धारी देवी के नाम पर हो रही ठगी, भंडारे के लिए पैसे वसूल रहे ठग
ठग अब चारो धामों की रक्षक धारी देवी के नाम पर ठगी करने से भी अब बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर धारी देवी नाम से पेज बना कर ठग श्रद्धालुओं से चंदे और भंडारे के नाम पर पैसे मांग रहे हैं. इस संबंध में धारी देवी मंदिर न्यास ने नाराजगी जाहिर की है. धारी देवी मंदिर न्यास ने मामले में सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए श्रद्धालुओं से इस तरह के झांसे में ना आने की अपील की है. श्रीनगर पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.धारी देवी मंदिर न्यास के सचिव जगदंबा प्रसाद पांडेय ने बयान जारी करते हुए कहा सोशल मीडिया पर धारी देवी के नाम पर ठगी की जा रही है. धारी देवी मंदिर में भंडारा लगाए जाने के लिए चंदा मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा मंदिर में लगने वाला भंडारा श्रद्धालु खुद कराते हैं. मंदिर से मां धारी देवी की किसी तरह की कोई डोली यात्रा नहीं निकाली जाती है, अगर कोई ऐसा कर रहा है इससे धारी देवी मंदिर प्रशासन का कोई वास्ता नहीं है.