Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Jun 2022 5:07 pm IST

अपराध

हरिद्वार : शराब पी रहे युवकों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज


हरिद्वार: गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में शराब पी रहे युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित युवक ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कराया है। क्षेत्र के गांव सलेमपुर की रहने वाली मीना देवी ने मुकदाम दर्ज कराते हुए बताया कि 21 जून की शाम को उसका बेटा निखिल फैक्ट्री से ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहा था।रास्ते में ही एक बाग में बैठे कुछ युवक शराब का सेवन कर रहे थे। उन युवकों ने निखिल का मोबाइल फोन छीन लिया। इस बात का जब उसने विरोध किया तब आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी भी दी। पीड़ित ने सागर, अभिषेक,कमल, दीपक, सोनू व जितेंद्र निवासीगण निवासी ब्रह्मपुरी महदूद के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसआई अनुरोध व्यास ने बताया कि आरोपी युवक शराब पी रहे थे और उन्होंने पीड़ित की पिटाई कर दी। आरोपियों की तलाश जारी है।