देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। सप्ताहभर में कोरोना से होने वाली यह दूसरी मौत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में हुई है।वहीं कोरोना के पांच नए मामले मिले हैं। ये सभी मामले देहरादून जनपद में मिले हैं। कोरोना के पांच मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 63 सक्रिय मामले हैं। यहां पर वायरस की संक्रमण दर 0.62 और मरीजों का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत है। अच्छी बात यह कि प्रदेश में फिलहाल कोराना के नए वैरिएंट का कोई मामला नहीं मिला है।