Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 11:35 am IST


ताली-थाली बजाकर व्यापारियों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन


उधमसिंह नगर-कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें खोलने की छूट नहीं मिलने के विरोध में व्यापारियों ने ताली-थाली बजाकर मुख्य बाजार में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही छूट नहीं मिली तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उधर, काशीपुर में व्यापारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में व्यापारियों ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के बावजूद कपड़े, फर्नीचर, जूते, मोबाइल सहित अन्य दुकानें खुलने के लिए कोई रियायत नहीं देने पर मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। व्यापारियों ने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते 43 दिनों से दुकानें बंद हैं। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।