2013 में आई केदारनाथ आपदा को पूरे 9 साल का वक्त गुजर चुका है। इस आपदा में कई लोग मारे गए थे. वहीं आपदा में मारे गए दिवंगतों को बदरी केदार मंदिर समिति (BKTC) ने श्रद्धांजलि दी. इस दौरान केदारनाथ में स्थित मंदिर समिति कार्यालय में दो मिनट का मौन भी रखा गया. साथ ही दिवंगत तीर्थयात्रियों की स्मृति में मंदिर के आगे दीप जलाए.बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि आपदा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों के परिजनों के प्रति बीकेटीसी शोक संवेदना व्यक्त करती है. बदरीनाथ धाम में भी आपदा में दिवंगतों की आत्म शांति हेतु प्रार्थना की गई.