देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले अब कम होने लगे हैं. बढ़ते मामलों पर कई दिनों बाद ब्रेक लग चुका है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है.वैसे कल की तुलना में आज मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 5760 केस दर्ज किए गए थे और 30 लोगों ने दम तोड़ दिया था. लेकिन आज ये आंकड़ा 7498 पर पहुंच गया है. अभी राजधानी में संक्रमण दर 10.59% चल रहा है और एक्टिव केस 38315 पर पहुंच गए हैं.