हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दौरे से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के गढ़ माने जाने वाले दुर्गागढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़ और शिवगढ़ गांव में भाजपा को बड़ा झटका दिया। यहां के सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। आम आदमी पार्टी के नेता नरेश शर्मा ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी लोग आप में शामिल होंगे। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। भाजपा में विभिन्न पदों पर रहने वाले नरेश शर्मा ने पिछले दिनों देहरादून में आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस कारण तब से ही क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले एक हफ्ता में एक सप्ताह में ही अलग-अलग गांव में सैकड़ों लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं । सोमवार को ग्राम धनपुरा स्थित कार्यालय पर दुर्गागढ़, फूलगढ़, गोविंदगढ़ और शिवगढ़ में भाजपा ने भाजपा के वोट बैंक में आम आदमी पार्टी ने बड़ी सेंध लगाई।