Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 1:00 pm IST


बाइक फिसलने से वनकर्मी की मौत, गश्त के दौरान दाबका नदी पुल के पास हुआ हादसा


रामनगर (नैनीताल)। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बैलपड़ाव रेंज में तैनात वन कर्मी बाइक फिसलने से घायल हो गया। घायल को साथी वनकर्मी रामनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वन कर्मी के शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया। बैलपड़ाव रेंज में टेलीफोन लाइनमैन के पद पर पप्पू लाल तैनात था। वन कर्मी छोई बीट पर सहायक के रूप में भी कार्य कर रहा था। सोमवार की शाम को दाबका नदी पुल के पास गश्त कर रहे थे। बारिश की वजह से नदी के पास काफी कीचड़ हो गया था, जिसमें वन कर्मी की बाइक फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अन्य वन कर्मी रामनगर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान वन कर्मी की मौत हो गई।