भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका की अर्थव्यवस्था की हालत बहुत जर्जर हो चुकी है. श्रीलंका के पास पर्याप्त मात्रा में विदेशी मुद्रा भंडार नहीं है, जिसका नतीजा ये हुआ है कि उसके पास पेट्रोल-डीजल खरीदने तक के लिए नगदी नहीं है. देश में देश के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर ईंधन समाप्त हो चुका है. जो पेट्रोल पंप खुले हैं वहां लंबी कतारें लगी हैं. विदेशी मुद्रा संकट की वजह से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था की हालत काफी खराब है. ये जानकारी खुद श्रीलंका सरकार ने दी है.