कोटद्वार: जशोधरपुर सिडकुल स्थित एक मजदूर मशीन की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मामला जशोधरपुर औधौगिक स्टील इकाई धन वर्षा फैक्ट्री का है. जहां मशीन में काम करते वक्त मजदूर के सर पर बंधा कपड़ा मशीन की फाइन बेल्ट की चपेट में आ गया. जिसके कारण मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल मजदूर को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.मजदूर को मौत की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोटद्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम करवाया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मजदूर की पहचान कोटद्वार इलाके के झंडीचौड़ कोटद्वार निवासी सुरेश चंद्र के रूप में हुई है.सुरेश चंद्र विवाहित था. उसके तीन बच्चे एक लड़का और दो लड़की हैं. वह करीब 20 सालों से ठेकेदारी प्रथा में फैक्ट्री में काम कर रहा था. सुरेश के भाई व साले हरीश के बयान पर मौत मामले पर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैमजदूर की मौत के बाद परिजनों ने फैक्ट्री इकाई पर गम्भीर आरोप लगाये. परिजनों ने कहा कोटद्वार जशोधरपुर सिडकुल फैक्ट्री स्वामियों द्वारा मजदूरों का सत्यापन नहीं किया जाता. उत्तराखंड श्रम कानून का पालन भी नहीं किया जाता. मृतक के परिजनों ने परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की है.