केरल के कोच्चि से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 19 साल की मॉडल के साथ लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जांच में जुटी एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस ने एक युवती समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला के साथ कार में वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, 19 साल की पीड़िता घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है, वह राजस्थान की रहने वाली है और पेशे से एक मॉडल भी है।