Read in App


• Sat, 29 May 2021 7:15 pm IST


लंबे समय पर लोगों को मिलेगी गल्ले के दुकान की चीनी की मिठास


बागेश्वर-सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की चीनी की मिठास अब लोगों को लंबे समय बाद मिलेगी। प्रदेश सरकार ने तीन महीने तक दो किलो प्रति कार्ड देने का निर्णय लिया है। कार्डधारकों को 25 रुपये किलो की दर से चीनी मिलेगी, जबकि बाजार में इस वक्त चीनी 40 से 45 रुपये किलो बिक रही है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने बताया कि सरकार ने कोविड 19 को देखते हुए राष्ट्रीय एवं राजकीय खाद्य योजना के अंतर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से उपभोक्ताओं को चीनी उपलब्ध कराएगी। जून, जुलाई तथा अगस्त तक कार्डधारकों को दो किलो चीनी प्रति कार्ड दिया जाएगा। 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चानी दी जाएगी। जबकि बाजार में इस वक्त 40 से 45 रुपये किलो चीनी बिक रही है। सरकार के इस निर्णय से आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व मंत्री बंशीधर भगत के प्रति आभार जताया।