Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 9:01 am IST

अपराध

चेन्नई : एक ओटीपी के लिए ग्राहक पर भड़का ओला ड्राइवर, फोन, लात-घूसों से पीटकर ले ली जान


मौजूदा समय में किसी इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है। कभी 10 रुपये के लिए तो कभी लाखों के लिए आसानी ने लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। 

चेन्नई के ओल्ड महाबलीपुरम रोड से सामने आया है। जहां ओला कैब ड्राइवर ने ओटीपी पर विवाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर एच उमेंदर की उसके परिवार और बच्चों के सामने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल कोयंबटूर में कार्यरत उमेंदर सप्ताहांत पर घर आए थे। पत्नी भव्या, दो बच्चों, बहन और उसके दो बच्चों के साथ मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने गए। 

लौटते समय उमेंदर ने कैब बुक की। और सलेम निवासी कैब ड्राइवर एन रवि उन्हें लेने पहुंचा। तो उमेंदर का परिवार ओटीपी बताने से पहले ही कार में बैठ गया। रवि इस पर भड़क गया। बात बढ़ी तो उसने उमेंदर के सिर पर मोबाइल फोन से वार कर दिया। इसके बाद कई घूंसे मारे। उमेंदर जमीन पर गिर गए। और अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रवि को गिरफ्तार करके हत्या समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कर लिया है। हालांकि ये पहला मामला नहीं है अक्सर कई बार यूजर्स सोशल मीडिया पर ड्राइवरों के खराब व्यवहार की शिकायतें करते हैं।