Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 9 Sep 2021 8:38 am IST

जन-समस्या

रेलवे की संपत्तियां बेचने की योजना मनाया चेतावनी दिवस


हरिद्वार । नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन द्वारा ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री  शिव गोपाल मिश्रा  के आवाहन पर हरिद्वार शाखा सचिव अजय तोमर के नेतृत्व में  रेल बचाओ देश बचाओ का नारा बुलंद करते हुए प्रचंड विरोध दिवस मनाया।  इस दौरान सरकार की मुद्रीकरण नीति का विरोध किया। और रेल परिसर नमो नरमू कार्यलय में हुई सभा में  केंद्र सरकार की इस मुद्रीकरण नीति का विरोध करते हुए शाखा मंत्री अजय तोमर व नरमु नेता दुर्गेश खन्ना ने बताया कि सरकार किस तरह 6 लाख करोड़ रुपए के लिए एक करोड़ 52 लाख 498 करोड़ की मूल्यवान परिसंपत्तियों को बेचने का  काम कर रही है जिसमें 400 रेलवे स्टेशन, 15 रेलवे स्टेडियम, अबे पैसेंजर गाड़ियां, 256 गुड्स शेड, 741  किलोमीटर का कोंकण रेलवे ट्रैक, 673 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, 14 सो किलोमीटर ओ एच ई ट्रेक सामग्री, भारतीय रेलवे कॉलोनी के साथ-साथ चार पर्वतीय रेलवे को भी निजी हाथों में बेचने का कार्य कर रही है। कहा कि  आज प्रचंड चेतावनी दिवस के रूप में सभी कर्मचारियों मैं एकत्र होकर मनाया।
इस दौरान युवा नेता अजय कपूर,जयचंद,बच्चू मीना,रमेश पन्त, लोकेश ने विरोध कर चेतावनी देते हुए कहा कि इस मज़दूर विरोधी नीति पर रोक लगाने की ओर यदि सरकार ने कदम नही उठाये तो तो यूनियन के झंडे के नीचे खुल्ला विरोध किया जाएगा।
ताराचंद शर्मा व संजय यादव ने रेलवे की संपत्ति को बेचने की इस नीति को समाप्त करने पर बल दिया।