प्रांतीय चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा संघ ने पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात सभी चिकित्सकों को पर्वतीय भत्ता देने की मांग की है। संगठन पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत से में मुलाकात की। उन्हें चिकित्सकों की लंबित मांगों के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। प्रांतीय महासचिव डा. मरोज कुमार वर्मा ने कहा कि पारदर्शी स्थानांतरण नीति को केवल चिकित्सकों के लिए ही लागू किया जाए।