Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Sep 2023 10:54 am IST


बीमार राहगीर महिला के लिए फरिश्ते बने विधायक अरविंद पांडेय


हरिद्वार: पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने मानवता की मिसाल कायम कर एक राहगीर बीमार महिला की मदद के लिए आगे आए. हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर एक महिला अचानक अस्वस्थ हो गई. बताया जा रहा है कि विधायक अरविंद पांडेय वहां से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर उस महिला और उसके भाई पर पड़ी तो उन्होंने गाड़ी रोककर उनकी मदद की. अरविंद पांडेय ने महिला और उक्त परिस्थिति से जूझ रहे उसके भाई की यथासंभव सहायता की.गौर हो कि हरिद्वार, चिड़ियापुर के निकट हाईवे पर दौरा पड़ने पर एक महिला अचानक अचेत हो गई, महिला के साथ उसका भाई भी था. लेकिन जैसे ही पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय की नजर उन पर पड़ी तो वह मदद के लिए गाड़ी रोक कर आगे बढ़े. महिला दौरा पड़ने से अचेत पड़ी थी और बहन को उठा सकने में छोटे भाई द्वारा अक्षमता जाहिर करने पर, अरविंद पांडेय ने खुद महिला को उठाकर समीप छायादार जगह पर पहुंचाया. साथ ही महिला को पानी भी पिलाया. जब तक बीमार महिला की तबीयत ठीक नहीं हुई वो वहीं पर रहे.