Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 12:30 pm IST

मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा ने ऐनी हैथवे और लिसा के साथ पोस्ट की सेल्फी, देखें तस्वीर


प्रियंका चोपड़ा जोनस ने सोमवार को पेरिस, फ्रांस में बुलगारी के ईडन द गार्डन ऑफ वंडर्स प्रेस इवेंट में चार चांद लगा दिए। एक्ट्रेस ने के-पॉप सनसनी ब्लैकपिंक की लिसा और हॉलीवुड स्टार ऐनी हैथवे के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

तीनों ने पेरिस में ईडन द गार्डन ऑफ वंडर्स नामक बुलगारी के नए संग्रह के लॉन्च में भाग लिया। प्रियंका ने इवेंट से तीनों की एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, And then there was us.. girls just wanna have fun!