उत्तराखंड का नामी संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की को यूं तो देश की नामचीन संस्थानों में गिना जाता है.लिहाज़ा हर बार की तरह इस बार भी आईआईटी रुड़की शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 में टॉप टेन में शामिल हुआ है. बता दें, कि इस सूची में आईआईटी रुड़की को सातवां स्थान हासिल हुआ है.दरअसल आज शिक्षा मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 की सूची जारी कर दी है. जिसमें आईआईटी रुड़की ने सातवां स्थान हासिल किया है.