Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Feb 2023 10:50 am IST


रुद्रप्रयाग में 6 महीने से खाली चल रहे तीन बड़े शिक्षा अधिकारियों के पद


प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार लाख दावे करती है, लेकिन हकीकत ठीक उलट है. जिसकी बानगी रुद्रप्रयाग जिले में देखने को मिल रही है. यहां शिक्षा विभाग में अधिकारियों के न होने से शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. कुछ दिनों बाद बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, लेकिन जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी से लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा अधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं. इतना ही नहीं ब्लाॅक स्तर पर भी खंड एवं उप खंड शिक्षा अधिकारियों के पद भी रिक्त चल रहे हैं. बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए डायट के प्राचार्य को इन दिनों मुख्य शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त पद भार दिया गया है.