एंटरटेनमेंट डेस्क: उर्फी जावेद इन दिनों रिएलिटी शो 'स्प्लिट्सविला-14' में अपना जलवा दिखा रही हैं। वह शो के अन्य प्रतिभागियों को कांटे की टक्कर दे रही हैं। इस बीच शो में उनकी ड्रेस पर होस्ट सनी लियोनी ने कमेंट किया तो उन्होंने कहा कि कोई उनके ड्रेस का मुकाबला नहीं कर सकता है।
दरअसल, उर्फी ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी थी। इस पर
दो हंस बने हुए थे। उर्फी की यह ड्रेस शो की होस्ट सनी लियोनी को काफी पसंद आई।
उन्होंने उर्फी के इस ऑउटफिट की तारीफ करते हुए कहा कि उर्फी, आपका यह ऑउटफिट मुझे
कमाल का लगा है और यह ड्रेस बीच पर पहनने के लिए एकदम सही है। आपकी ड्रेसिंग सेंस मुझे
काफी पसंद है। यह बेमिसाल लग रही है।
सनी लियोनी को उर्फी ने दिया ये जवाब
सनी की इस बात पर उर्फी जावेद ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे दूसरों से
अलग ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। मेरा अपना एक ड्रेसिंग स्टाइल है। आप
मुझसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन मेरे
ऑउटफिट से नहीं। क्योंकि, यह हमेशा दूसरों की सोच से आगे होते हैं।