Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 13 Sep 2022 11:24 am IST

खेल

जानिए T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर क्या बोले सुनील गावस्कर ?


आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सोमवार को टीम इंडिया की घोषणा हो गई। 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। टीम में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं, वहीं इस मेगा इवेंट के लिए चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना गया है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम सिलेक्शन को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने रवि बिश्नोई के नहीं चुने जाने पर कहा यह खिलाड़ी अभी युवा है और आगे इसको और टी20 वर्ल्ड कप खेलने के मौके मिलेंगे।22 वर्षीय बिश्नोई ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं। गावस्कर ने इंडिया टुडे पर कहा, 'अभी उम्र उसके साथ है। आने वाले दो साल में फिर टी20 वर्ल्ड कप होना है, फ्यूचर में वह कई टी20 वर्ल्ड कप खेल सकता है। अब उसको ऐसा प्रदर्शन करना है कि वह टीम से ड्रॉप ही नहीं किया जा सके। वह युवा खिलाड़ी है और उसके लिए यह अच्छा एक्सपीरियंस है कि उसे समझ में आए कि वह हर टीम में नहीं हो सकता है।'