Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Oct 2022 6:55 pm IST


बाइक सवार तीन लोगों को बस ने कुचला, दादी ने मौके पर ही तोड़ा दम, मां और बेटे की हालत गंभीर


एनएच 74 पर पंचक्की किच्छा के पास मंगलवार को बाइक सवार मां-बेटा और दादी तेज रफ्तार रोडवेज सब की चपेट में आ गए. इस हादसे में दादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं मां-बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. मां बेटा बाइक पर दादी की आंख का इलाज कराकर घर लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए. पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक गोविंद सिंह निवासी तिलियापुर शक्तिफार्म अपनी दादी दानो बाई का आंख का ऑपरेशन कराकर मां पारो बाई संग बाइक पर घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में एनएच 74 पंचक्की किच्छा के पास बगल से गुजर रही रोडवेज बस ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दादी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोविंद और पारो घायल हो गए.