कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिलों के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे तीन दिनों के अंदर सभी पुलिसकर्मी के प्रिकाशन डोज लगवाना सुनिश्चित करें। पुलिस मुख्यालय में विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले सीएपीएफ, होमगार्ड व पीएसी जवानों के लिए आवासीय व्यवस्था, संचार व लाने ले जाने के लिए वाहनों की तैयारी कर लें। इसके अलावा प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं से लगने वाले राज्यों से समन्वय स्थापित कर थाने स्तर पर बार्डर मीटिंग आयोजित किए जाएं। वहीं अंतरराज्यीय बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे, सूचना एकत्र करने के लिए वीडियो कैमरे और सूचनाओं के तुरंत आदान प्रदान करने के लिए वायरलैस सेट स्थापित किए जाएं।