पौड़ी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चमधार- फरासू के बीच मंगलवार देर रात रेलवे प्रोजेक्ट का सीमेंट से भरा कैप्सूल ट्रक चालक समेत अलकनंदा नदी में बनी झील (श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील) में समा गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रात में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया। तो बुधवार को फिर से अभियान चलाया गया, लेकिन चालक का पता नहीं चल पाया।पुलिस को मंगलवार रात लगभग साढ़े 11 बजे श्रीनगर से करीब सात किमी दूर चमधार से पहले एक वाहन के नदी में गिरने की सूचना मिली, जिस पर कोतवाल हरिओम राज चौहान और श्रीकोट चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। रात में खाई में उतरकर खोज-बचाव दल ने ट्रक की ढूंढ खोज की, लेकिन वाहन और उसमें सवार लोगों का पता नहीं चल पाया।