रामनगर में गर्जिया के पास कोसी नदी में डूबसे से एक दस साल के बच्चे की मौत हो गई। ये बच्चा अपने परिजनों के साथ मुरादाबाद से रामनगर घूमने आया था। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर एक किलोमीटर दूर ताज होटल के पास कोसी नदी से मोहम्मद अली का शव बरामद किया गया। शव का पोस्टमॉर्टम कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।