Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 14 Feb 2023 6:36 pm IST


छात्रों से सीएम धामी की अपील- बहकावे में न आएं, अपने गुरु का लिया आशीर्वाद


 आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कनखल स्थित शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से मुलाकात की. साथ ही उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने देहरादून में बेरोजगार युवाओं के आंदोलन पर कहा कि छात्र किसी के बहकावे में न आएं. उनकी लगभग सभी मांगें मान ली गई है, लेकिन कुछ लोग परीक्षाओं को लेकर उलझाना चाहते हैं. ताकि अगले 5 सालों तक कोई परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए.दरअसल, मंगलवार को पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के कनखल पहुंचकर अपने गुरु जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम का आशीर्वाद लिया. इस दौरान ने बताया उन्होंने हरिद्वार के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले और विकास योजनाओं के संबंध में चर्चा भी की. साथ ही बेरोजगार युवाओं के आंदोलन के संबंध में उन्होंने कहा कि युवाओं की लगभग सभी मांगें मान ली जा चुकी है. इसके साथ ही नकल विरोधी कानून भी लागू हो गया है.